मुरैना में बाघ ने मीडियाकर्मी पर किया हमला, घायल हालत में ग्वालियर किया रेफर, बाघ की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
मुरैना में बाघ ने मीडियाकर्मी पर किया हमला, घायल हालत में ग्वालियर किया रेफर, बाघ की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम

श्याम मोहन दंड़ोतिया, MORENA. मुरैना में जोरा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में एक बाघ ने मीडियाकर्मी पर हमला कर दिया। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में जोड़ा अस्पताल भेजा जहां से ग्वालियर रेफर किया है। बताया जा रहा है कि, गांव में बाघ होने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी, सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी और पुलिस रानी पुर गांव पहुंची। पुलिस की सूचना पर मीडिया कर्मी भी रानी पर पहुंच गए। जहां तलाशी के दौरान झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक दिनेश जैन पर हमला कर दिया। 



राजस्थान के रणथंबोर से भागा है बाघ



पिछले 2 हफ्ते से राजस्थान के रणथंबोर से मोहन नामक बाघ के निकलने की सूचना मध्य प्रदेश वन विभाग को दी गई थी। चंबल के नारे के ग्रामीण इलाके में बाघ होने की सूचना भी ग्रामीणों के माध्यम से वन विभाग को मिल रही थी, जिसे लेकर वन विभाग भी गंभीर और अलर्ट था। जौरा के रानीपुर गांव से ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी कि यहां बाघ है और खेती किसानी का काम चलने के कारण देर रात लोगों को खेतों पर जाना पड़ता है इसलिए पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। 



ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस बाघ की तलाश में रानीपुर गांव पहुंची। बाकी तलाश की कार्रवाई को लेकर स्थानीय मीडिया कर्मी दिनेश जैन भी मौके पर पहुंच गए जहां झाड़ियों में छिपे बाघ ने दिनेश जैन पर हमला कर दिया। हमले से घायल दिनेश को तत्काल पुलिसकर्मी और वनकर्मियों ने बचाने की कोशिश करते हुए बाघ से बचाया। इसके बाद घायल को जोरा अस्पताल  भेजा, जहां से डॉक्टरों ने दिनेश को ग्वालियर रेफर किया।



आस-पास के इलाकों में डर का माहौल

अब केवल रानीपुर गांव ही नहीं आसपास के क्षेत्र में भी डर का वातावरण बन गया है। पुलिस और वनकर्मी सरगर्मी से बाघ की तलाश में  जुट गए हैं। मध्यप्रदेश के वन अमले ने इस बाघ को राजस्थान के रणथंबोर से निकला हुआ बताया है। इसे लेकर अब मध्यप्रदेश वन विभाग राजस्थान के वन अमले से संपर्क बनाकर मोहन को पकड़ने में लगी हुई है।


MP News एमपी न्यूज Tiger Morena tiger attacked media person media person injured due to tiger attack Morena मुरैना में बाघ बाघ ने मीडियाकर्मी पर किया हमला मुरैना में बाघ के हमले से मीडियाकर्मी घायल